Gopalganj News : नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, मोबाइल और 90 हजार रुपये छीन लिये

India369_Team

बरौली. माधोपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मटियारा गांव के युवक सोनू चौरसिया को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने इटारसी में बेहोश कर दिया. इसके बाद उन्होंने उसका मोबाइल, बैग और करीब 90 हजार रुपये छीन लिये. सोनू सिकंदराबाद से ट्रेन से अपने घर लौट रहा था. इटारसी में उसकी मोबाइल पर बातचीत के दौरान उसकी बात लटपटा रही थी और फिर मोबाइल बंद हो गया. परिजन ट्रेन के दानापुर पहुंचने पर उसे खोजते रहे, लेकिन वह नहीं मिला. बाद में पता चला कि भोपाल में पुलिस ने सोनू को मदहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. सोनू सिकंदराबाद में वेल्डर का काम करता है.

फुलवरिया में नीलगाय ने मारी छलांग, बाइक सवार समेत दोनों घायल

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र की बिरछा बथुआ मुख्य सड़क पर शनिवार दोपहर एक नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वह मीरगंज के सबेया गांव निवासी है और जमुनहां बाजार जा रहा था. झाड़ियों से निकली नीलगाय बाइक से टकरा गयी. मौके से गुजर रहे विजय तिवारी ने घायल को बथुआ बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. नीलगाय भी घायल हुई, जिसका इलाज स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा कराया गया.

आपसी विवाद में हुई मारपीट में दंपती घायल, प्राथमिकी दर्ज

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुराहा पोखरा पर आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक दंपती घायल हो गये. मामले में पीड़ित व्यक्ति ने थाने में पड़ोस के ही छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. खजुराहा पोखरा निवासी रामाश्रय साह ने आरोप लगाया कि मैं अपने खेत की जुताई करवा रहा था. इसी बीच पड़ोस के अजय गोंड, विजय प्रकाश गोंड, सुभावती देवी, रिंकी देवी, लक्ष्मी देवी और सुभाष कुमार लाठी, डंडा एवं चाकू लेकर आये और हमला कर दिया. बचाने आयी मेरी पत्नी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस इस दौरान पॉकेट से पांच हजार रुपये और गले से सोने की चेन भी निकाल ली. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Gopalganj News : नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, मोबाइल और 90 हजार रुपये छीन लिये appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment