विधिक सेवा प्राधिकार प्रखंड मुख्यालय परिसर में मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर लगाया. मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सुशीला हांसदा ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी जानकारी देना है. सभी नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है. महिलाओं व बच्चों, एसटी-एससी के लिए अलग-अलग कानून हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. पूर्व एलएडीसी अधिवक्ता मो नजमूल हसन, प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन समेत अन्य ने भी संबोधित किया. शिविर में पशुपालन, कल्याण, मनरेगा, कृषि, बाल विकास, जेएस एलपीएस, आपूर्ति, स्वास्थ्य समेत अन्य विभाग ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी. जेएसएलपीएस की 40 महिलाओं के बीच 30 लाख रुपये का डमी चेक व पांच लाभुकों को अबुआ आवास की चाबी दी गयी. गोद भराई एवं मुंहजूठी भी कराया गया. विकलांग के बीच व्हील चेयर व मनरेगा मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया अमृतलाल पाठक, पशु चिकित्सक डॉ सुनील तिवारी, मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू, वासुदेव पंडित,आनंद पंडित, गोपाल राणा, अभिषेक सिन्हा, मो नवाब, अनिल बेसरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News: गांडेय में जेएसएलपीएस की 40 महिलाओं को मिला 30 लाख का चेक appeared first on Prabhat Khabar.