Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Last Episode: इस दिन आएगा गुम है किसी के प्यार का आखिरी एपिसोड, हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी सवी-नील की कहानी

India369_Team

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Last Episode: गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को लुभा नहीं पा रहा है. गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स ने वैभवी हंकारे को हटाकर भाविका शर्मा की एंट्री शो में कराई. हालांकि इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिला. दर्शकों ने नयी कहानी को नकार दिया और शो की टीआरपी बीते कुछ हफ्तों से काफी कम हो गई. कुछ समय से शो के ऑफ एयर को लेकर कई खबरें आ रही है. अब शो का आखिरी एपिसोड किस दिन आएगा, इससे पर्दा हट गया है.

इस दिन आएगा गुम है किसी के प्यार में का आखिरी एपिसोड

गुम है किसी के प्यार में रजत और तेजस्विनी की मौत ने कोई बज सोशल मीडिया पर नहीं क्रिएिट नहीं किया. कहानी चेंज करने से भी दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया. हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में रहने वाला शो अब कई शोज से पीछे चला गया है. गॉसिप्स टीवी के मुताबिक एक्टर्स 30 जून तक शूटिंग पूरी कर लेंगे. आखिरी एपिसोड दर्शक जुलाई के पहले हफ्ते में देख पाएंगे. सवी की दोबारा एंट्री भी गुम है किसी के प्यार में की डूबती नैया को पार नहीं लगा पाई.

ऋद्धि की जान बचाएगी सवी

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि ऋद्धि को बचाने के लिए सवी अकेले जाने के लिए कहती है और नील उसे जाने नहीं देता. दोनों के बीच इसे लेकर बहस होती है. तभी यश आ जाता है और नील से वहां जाने के लिए नहीं कहता, जहां पर ऋद्धि को रखा गया है. सवी उस घर के अंदर जाने लगती है और उसके पीछे नील और यश भी जाता है. अंदर घुसते ही उन्हें गोली की आवाज सुनाई देती है और वह लोग चौंक जाते हैं. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ऋद्धि को सवी बचा लेती है. सवी को देखते ही ऋद्धि रोने लगती है.

यह भी पढ़ें– Sitaare Zameen Par Collection Day 1: ओपनिंग डे पर आमिर खान की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप? कर सकती है इतने करोड़ का कलेक्शन

The post Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Last Episode: इस दिन आएगा गुम है किसी के प्यार का आखिरी एपिसोड, हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी सवी-नील की कहानी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment