रिश्वतखोरी के खिलाफ रोहतास में फिर गिरी गाज, BEO और सहायक रंगे हाथ गिरफ्तार

India369_Team

Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. रोहतास जिले के बिक्रमगंज से एक और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां शिक्षा विभाग के दो कर्मी रिश्वत लेते पकड़े गए. यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब आदर्श मध्य विद्यालय, गोटपा के शिक्षक विद्याभूषण से घूस की रकम वसूली जा रही थी.

निगरानी टीम ने ऑफिस में ही दबोचा

मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने बिक्रमगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) सुधीरकांत शर्मा और उनके कार्यालय के लेखा सहायक सुभाष कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. शिक्षक विद्याभूषण से एरियर भुगतान और सर्विस बुक संधारण के नाम पर 20,000 रुपए की मांग की गई थी. शिक्षक ने मामले की जानकारी निगरानी विभाग को दी, जिसके बाद पूरी योजना बनाई गई.

टीम ने बिक्रमगंज BEO कार्यालय में छापा मारा, जहां BEO को 7,600 रुपए और लेखा सहायक को 7,000 रुपए लेते हुए पकड़ा गया. अधिकारी घूस की यह राशि ट्रेनिंग के दौरान बकाया भुगतान और सर्विस बुक में वार्षिक प्रविष्टि डालने के नाम पर वसूल रहे थे.

शिकायत मिलते ही बनी रणनीति, फिर हुई गिरफ़्तारी

निगरानी विभाग के डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि शिक्षक की शिकायत के बाद जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए. इसके बाद टीम ने योजना बनाकर दबिश दी और दोनों को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया गया. गिरफ़्तारी के बाद दोनों अफसरों को निगरानी थाना में पूछताछ के लिए भेजा गया है.

एक महीने में चौथी बड़ी कार्रवाई, दफ्तरों में मचा हड़कंप

रोहतास जिले में बीते एक महीने के भीतर निगरानी विभाग की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है. इससे सरकारी दफ्तरों में काम करवा रहे आम नागरिकों को राहत और उम्मीद दोनों मिली है. वहीं, घूसखोरी में लिप्त अधिकारी और कर्मचारी अब दहशत में हैं.

Also Read: बिहार का मौसम बदला तो आसमान से गिरने लगी मौत, वज्रपात ने एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों की ली जान

इस तरह की निरंतर कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि बिहार में अब रिश्वतखोरों की खैर नहीं है. खासकर शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग में इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार को जनता अब और बर्दाश्त करने को तैयार नहीं.

The post रिश्वतखोरी के खिलाफ रोहतास में फिर गिरी गाज, BEO और सहायक रंगे हाथ गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment