कनाडा के कैननास्किस में सोमवार से G7 समिट शुरू हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंच गए है। PM मोदी आज साइप्रस दौरा खत्म कर कनाडा पहुंचेंगे। यहां कनाडा के PM मार्क कार्नी के साथ उनकी पहली मुलाकात होगी। जनवरी 2025 में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद 14 मार्च को मार्क कार्नी कनाडा के नए PM बने थे। जस्टिन ट्रुडो के वक्त भारत-कनाडा के संबंधों में खटास आई थी। भारत को G7 समिट का न्योता समिट शुरू होने के ठीक 10 दिन पहले मिला था। उधर, PM मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की समिट के इतर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली मुलाकात हो सकती है।
source
कनाडा में G7 समिट- ट्रम्प, मैक्रों और मेलोनी पहुंचे:मोदी PM मार्क कार्नी से पहली बार मिलेंगे, ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रम्प से भी हो सकती है मुलाकात
Leave a Comment
Leave a Comment