बिहार के इस जिले में मरीन ड्राइव जैसा नदी किनारे बन रही फोरलेन सड़क, सफर के दौरान खूबसूरत नजारे का मजा, जानें फायदा

India369_Team

Bihar News: बिहार में चुनाव से पहले बिहारवासियों को कई सौगातें सरकार की ओर से दी जा रही है. इसी क्रम में एक और फोरलेन सड़क की सौगात मिलने वाली है. दरअसल, छपरा में पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर करीब 21 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक, रिविलगंज से बिशनपुर तक इस फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. इसे लेकर खास बात यह कही जा रही है कि, सरयू नदी के किनारे यह सड़क बनाई जा रही है. जिसके कारण यहां से सफर करने वाले लोग मनोरम दृश्य का आनंद भी ले सकेंगे. बता दें कि, यह फोरलेन सड़क नदी के किनारे उंचे बांध पर बनाई जाएगी, जिसके कारण यह खूबसूरत के साथ बाढ़ से सुरक्षा का काम भी करेगा.

कुल 18 गांवों को होगा फायदा

बता दें कि, फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. खबर की माने तो, रिविलगंज की ओर से तेजी से मिट्टी भरने का काम किया जा रहा है. वहीं, इस फोरलेन सड़क के निर्माण के बाद 18 गांवों को फायदा पहुंचने की बात कही गई है. 21 किलोमीटर लंबी और 45 फीट चौड़ी यह सड़क 18 गांवों से होकर गुजरेगी. जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर, सिमरिया, जलालपुर, खलपुरा, पुरवारी रौजा, दीलिया रहीमपुर, गोदना, मखदुमगंज, जलालपुर समेत 18 गांवों को फायदा पहुंचेगा. निर्माण के लिए 128 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की प्रक्रिया जारी है.

जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

इसके अलावा फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा होने से सिवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश से पटना आने वालों को भी फायदा पहुंचेगा. दरअसल, इन जिलों और यूपी के लोगों को पटना आने के लिए छपरा शहर के अंदर से गुजरना पड़ता है. जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या झेलनी पड़ती है. वहीं, फोरलेन बन जाने से सीधे रिविलगंज के पास बने इस बाइपास से होकर बिशनपुर एनएच-19 तक पहुंच सकेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो भीषण जाम की समस्या लोगों को नहीं झेलनी पड़ेगी.

रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि, मरीन ड्राइव के तर्ज पर इस फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. ऐसे में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगी. नदी किनारे होने के कारण लोगों के लिए टहलने की व्यवस्था होगी. मनोरम दृश्य होने के कारण लोग सुबह और शाम के वक्त आनंद उठाने के लिए पहुंच सकते हैं. इसके अलावा सड़क किनारे व्यवसाई अपना दुकान भी लगा सकेंगे. छोटे-बड़े होटल, रेस्टोरेंट, पार्किंग की सुविधा होने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही यह फोरलेन सड़क छपरा के विकास में भी मदद करेगा.

Also Read: Bihar Monsoon Update: बिहार में कब होगी मानसून की एंट्री, कहां से करेगा प्रवेश ? IMD ने दी पूरी जानकारी

The post बिहार के इस जिले में मरीन ड्राइव जैसा नदी किनारे बन रही फोरलेन सड़क, सफर के दौरान खूबसूरत नजारे का मजा, जानें फायदा appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment