पटना के दीघा से कोईलवर तक फोरलेन इतने साल में बनकर होगा तैयार, 18 KM तक एलिवेटेड रोड होगी…

India369_Team

पटना में जेपी गंगा पथ पर दीघा से कोईलवर तक 35 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनेगा. हाइब्रिड एनवीटि मॉडल पर इसका निर्माण किया जाएगा. केंद्र की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप बिहार में यह पहली परियोजना है. 5500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस फोरलेन सड़क का निर्माण चार साल में पूरा होगा. 18 किलोमीटर तक इसमे एलिवेटेड सड़क भी शामिल है.

दीघा से कोईलवर तक बनेगी फोरलेन सड़क

दीघा से कोईलवर 35 किलोमीटर तक बनने वाले इस फोरलेन सड़क में 18 किलोमीटर एलिवेटेड तो शेष 17.65 किलोमीटर एटग्रेड सड़क होगी. दाना और शाहपुर से इसे जोड़ा जाएगा. पश्चिम में यह सड़क जेपी गंगा सेतु के पास दीघा से कनेक्ट होगा. इस सड़क के बन जाने से आरा और पटना के बीच की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी.

ALSO READ: मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन पुल के उद्घाटन की आयी जानकारी, पटना आने-जाने में जाम का झंझट खत्म

हाइब्रिड एनवीटि मॉडल से बनेगी सड़क

सूत्र बताते हैं कि बिहार में सड़क निर्माण में हाइब्रिड एनवीटि मॉडल इसलिए लागू किया जा रहा है ताकि तय समय सीमा चार साल के अंदर ही सड़क बनकर तैयार हो जाए. साथ ही सड़क बनने के बाद अगले 15 साल तक इसका मेंटनेंश भी उसी निर्माण एजेंसी को करना होगा, जो इसे बना रही है.

ऐसे होगा भुगतान…

सड़क बनने तक यानी चार साल की निर्माण अवधि में सरकार कुल परियोजना लागत का 40 प्रतिशत ही संवेदक को भुगतान करेगी. शेष 60 प्रतिशत राशि संवेदक ही लगाएंगे. इसका भुगतान अगले 15 साल तक सरकार ब्याज समेत संवेदक को करेगी.

बोले पथ निर्माण मंत्री…

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में इस मॉडल को अपनाने की घोषणा की थी. राज्य में सड़क, पुल और एक्सप्रेस हाइवे के निर्माण के लिए इस हाइब्रिड एनवीटि मॉडल को अपनाये जाने की घोषणा की गयी थी. इसी मॉडल पर यह फोरलेन बनाया जाएगा.

The post पटना के दीघा से कोईलवर तक फोरलेन इतने साल में बनकर होगा तैयार, 18 KM तक एलिवेटेड रोड होगी… appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment