मारपीट करने दौड़े चार लोग…तो नाबालिग लड़की भागते हुए कुए में गिरी, हुई मौत, 4 पर FIR दर्ज

India369_Team

रविवार की देर शाम 4 आरोपियों द्वारा लकड़ियां उठाने को लेकर मृतिका नाबालिग की मां सुकनाबाई के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी गई थी। इसी बीच आरोपितों ने मौके पर मौजूद नाबालिग 15 वर्षीय अंजू यादव के साथ मारपीट की बात कही, तब वह अपनी जान बचाकर भागी, तो वहां पड़ने वाले बदिया के कुएं में गिर उसकी मौत हो गई।
source

Share This Article
Leave a Comment