दो बाइकों की भिड़ंत में सगे भाइयों समेत चार जख्मी

India369_Team

आरा.

आरा-सलेमपुर मार्ग पर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव के समीप बुधवार की दोपहर दो बाइकों की भिड़ंत हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार सगे भाइयों समेत चार लोग जख्मी हो गये. जिसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन से एक बाइक पर सवार दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, जख्मी दूसरे बाइक सवार अन्य युवक का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया.

जानकारी के अनुसार घायलों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी मंगल पासवान के तीन पुत्र छोटा पासवान, रुदल कुमार एवं सुनील कुमार एवं दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक शामिल है. इधर, डायल 112 नंबर पुलिस वाहन के दारोगा नेयाज अख्तर ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीनों भाई आरा की ओर जा रहे थे. जबकि दूसरी बाइक से धोबहां की तरफ आ रहा था. उसी दौरान बेहरा गांव के समीप दोनों की बाइकों में आपसी भिड़ंत हो गयी, जिससे एक बाइक पर सवार तीनों भाई एवं दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post दो बाइकों की भिड़ंत में सगे भाइयों समेत चार जख्मी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment