IPL 2025 में फ्लॉप मैक्सवेल का धमाका, पहली 15 गेंद पर 11 रन, फिर 48 गेंदों में जड़ दिया शतक, Video

India369_Team

Glenn Maxwell Century for Washington Freedom vs LA Knight Riders MLC 2025: आईपीएल 2025 में बल्लेबाजी से संघर्ष करने के बाद पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए. फिर 2 जून को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार वापसी की है. मैक्सवेल ने मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में अपना आठवां टी20 शतक जड़ दिया है. उन्होंने वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए धमाकेदार पारी खेली. मैक्सवेल की शुरुआत धीमी रही और उन्होंने पहले 15 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 48 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. 

एक समय फ्रीडम की हालत 12वें ओवर में 92/5 पर नाजुक थी और लग रहा था कि टीम औसत स्कोर तक ही पहुंचेगी, लेकिन टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ स्टार मैक्सवेल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता है. मैक्सवेल इस मैच में पूरी तरह छक्कों के मूड में थे और उन्होंने अपनी पारी में 13 छक्के और 2 चौके लगाए. उनकी विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत फ्रीडम ने 20 ओवर में 208/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. 

ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में 10,500 रन पूरे करके इतिहास रच दिया. इस ऐतिहासिक शतक के साथ वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 10,500 से अधिक रन, 170 से ज्यादा विकेट और एक से अधिक शतक दर्ज हैं. टी20 में मैक्सवेल के आठ शतक हो चुके हैं. कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टी20 में 10,000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन मैक्सवेल ने अब उन्हें पीछे छोड़ते हुए सबसे अनोखा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. पोलार्ड के नाम 13,599 रन और 326 विकेट हैं, जबकि शोएब मलिक के खाते में 13,571 रन और 187 विकेट हैं. हालांकि इन दोनों के नाम केवल एक-एक शतक है.

माँ-बाप के सामने खेली शानदार पारी

मैक्सवेल की इस धमाकेदार पारी को देखने के लिए उनके माता-पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे, और इस मौके पर शतक जड़कर उन्होंने अपने परिवार को खास तोहफा दिया. मैक्सवेल ने कहा, “परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं, इसलिए मुझे थोड़ा अलग अंदाज में बल्लेबाजी करनी पड़ी. शुरुआत में धीमा खेला, लेकिन जब लगा कि हमें और रन चाहिए, तो मैंने जोखिम लेना शुरू किया और वो सफल रहा. उस वक्त हमें बस समय निकालना था. मैं और चैपमैन सोच रहे थे कि अगर हम आखिरी के 5-6 ओवर तक टिके रहे, तो फील्ड को अच्छी तरह इस्तेमाल करके तेजी से रन बना सकते हैं. ये काफी खास है. मम्मी-पापा अक्सर मुझे रन बनाते हुए नहीं देख पाते, इसलिए उनके सामने ये पारी खेलना बहुत अच्छा लगा.”

मैच का हाल कैसा रहा?

वहीं मैच की बात करें, तो वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए मैक्सवेल के अलावा मिच ओवन ने 32 रन की पारी खेली. लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स की ओर से कॉर्न ड्राई और तनवीर संघा ने 2-2 विकेट लिए. फ्रीडम के 208 रन के जवाब में नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही, उसके तीनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. खबर लिखे जाने तक 13.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 77 रन बनाए हैं. सैफ बदर ने 32 रन का सर्वाधिक योगदान दिया, जबकि कप्तान जेसन होल्डर 23 रन बनाए. 

इंडियन स्क्वॉड में शामिल हुआ एक और खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर 19 सदस्यीय हुई टीम इंडिया

धोनी के बाद एंडरसन का कमाल, 42 की उम्र में मिड सीरीज बनेंगे कप्तान, इस ‘डूबती’ टीम का करेंगे कायाकल्प

इंग्लैंड के खिलाफ भारत तभी जीत पाएगा जब…, इंग्लिश दिग्गज ने बताया राज, इंडियन प्लेइंग XI में इनको किया शामिल

The post IPL 2025 में फ्लॉप मैक्सवेल का धमाका, पहली 15 गेंद पर 11 रन, फिर 48 गेंदों में जड़ दिया शतक, Video appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment