रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से आ रही इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। लैंडिंग के बाद करीब 40 मिनट तक विमान का गेट नहीं खुला, जिससे कई वीआईपी समेत सैकड़ों यात्री विमान के अंदर ही फंसे रह गए। दोपहर 2.25 बजे विमान सुरक्षित उतर गया। हालांकि, तकनीकी खराबी के कारण गेट बंद रहा और यात्रियों को अपनी सीट पर ही बैठना पड़ा। विमान में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और रायपुर की मेयर मीनल चौबे समेत कई लोग सवार थे।
इसे भी पढ़ें: Air India विमान दुर्घटना के बाद हुआ बड़ा फैसला, अब Dreamliner की 66 उड़ानें रद्द
दिल्ली से आ रही उड़ान संख्या 6ई 6312 में लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी आ गई। लैंडिंग के बाद मुख्य निकास द्वार नहीं खुल पाया। विमान के केबिन की स्क्रीन, जो दरवाजे के तंत्र से जुड़ी हुई थी, कथित तौर पर कोई संकेत नहीं दिखा रही थी, जिससे गेट को तुरंत खोलना असंभव हो गया। इससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया करनी पड़ी।
इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बाली जाने वाला एयर इंडिया का विमान दिल्ली लौटा
पूर्व सीएम बघेल ने बाद में इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “गेट में तकनीकी समस्या थी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार दरवाजा खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार दिया गया।” मेयर मीनल चौबे ने बाद में कहा कि हालांकि लैंडिंग सुचारू थी, लेकिन फ्लाइट क्रू को पायलट से गेट खोलने का सिग्नल नहीं मिला। सिस्टम में खराबी के कारण दरवाजा खोलने के लिए जरूरी सिग्नल डिस्प्ले स्क्रीन पर नहीं दिख रहा था। नतीजतन, क्रू ने कोई भी कार्रवाई करने से पहले पुष्टि का इंतजार किया।