15 अगस्त से शुरू होगा ₹3,000 का FASTag वार्षिक पास, निजी वाहन चालकों को मिलेगा बड़ा लाभ

India369_Team

FASTag Annual Pass: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक अहम घोषणा करते हुए बताया कि 15 अगस्त 2025 से एक नया FASTag आधारित वार्षिक पास लागू किया जाएगा. ₹3,000 की कीमत वाला यह पास निजी उपयोग के कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए उपलब्ध होगा.

FASTag Annual Pass: एक साल तक या अधिकतम 200 यात्राओं के लिए वैध

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, यह पास सक्रिय होने की तारीख से एक साल तक या अधिकतम 200 यात्राओं के लिए (जो पहले हो) वैध रहेगा. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल भुगतान को आसान बनाना, प्रतीक्षा समय कम करना और टोल प्लाजाओं पर भीड़ और विवाद को खत्म करना है.

FASTag Annual Pass: किसे होगा फायदा?

पास को सक्रिय करने या नवीनीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की वेबसाइटों पर एक अलग लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस नयी नीति से खासतौर पर उन लोगों को राहत मिलेगी, जो 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा पार कर रोजाना आवागमन करते हैं. सरकार का दावा है कि यह योजना लाखों निजी वाहन चालकों के लिए यात्रा अनुभव को तेज, सरल और अधिक सुविधाजनक बनाएगी.

टू व्हीलर की खरीद पर मिलेगी 36000 रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे और कहां उठाएं मौके का फायदा

अब सड़कों पर नमक से दौड़ेंगे स्कूटर्स, 15 मिनट में फुल चार्ज, पेट्रोल की टेंशन खत्म!

The post 15 अगस्त से शुरू होगा ₹3,000 का FASTag वार्षिक पास, निजी वाहन चालकों को मिलेगा बड़ा लाभ appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment