मानसून में लगाए फैशन का तड़का, जरूर ट्राइ करें ये फुटवियर

India369_Team

Monsoon Footwear For Women: मानसून ने हर जगह अपनी दस्तक दे दी है. ऐसे में ऑफिस ओर कॉलेज जानें वाले लोग काफी ज्यादा परेशान होते हैं, क्योंकि बारिश के समय में पैरों में क्या पहने इसके लिए बहुत दिक्कत होती है. कोई भी फुटवियर को अगर हम पहनते हैं तो आखिर में गंदी और बारीहस कि पानी के कारण खराब हो जाती है. ऐसे में कई बार तो लोग घर से भी बाहर नहीं निकलना चाहते है. एक उपाय बारिश में पहनने के लिए होता है वो है  हवाई चप्पल, लेकिन इसमें एक दिक्कत है कि ये ऑफिस पहन के जान में ये अच्छा नहीं लगता है. आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कुछ ट्रेंडी मानसून फ़्रेंडली फुटवियर जो हर जगह आप आराम से पहन कर जा सकते हैं. 

क्रोकस 

अभी मार्केट में क्रोकस की डिमांड बहुत ज्यादा तेज हो गई है. ये पहनने में काफी ज्यादा आरामदायक होते हैं. इसे पहन कर लोग ऑफिस से लेकर कॉलेज हर जगह जा सकते हैं. इसमें काफी ज्यादा डिजाइन मार्केट में उपलब्ध है. 

crocs
Image: freepik

रेनी बूट 

ट्रेवल करने के लिए लोग हमेशा सोचते है मानसून में पैरों में क्या पहन कर जाएं, क्योंकि घूमते वक्त लोग चाहते हैं कि सामान काम हो. ऐसे में आप रेनी बूट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बूट न सिर्फ मानसून में आपका साथ देंगे बल्कि ये आपको पैरों को पूरे तरीके से कवर करके रखेंगे. इसके साथ मानसून के कीड़े भी आपके पैरों में कोई जख्म नहीं होंगे. 

boot
Image: freepik

स्लिप ऑन सैंडल 

जब भी बारिश में लोग बाहर जाते हैं तो भारी बारिश के कारण फुटवियर में पानी भर जाता है. ऐसे में आप स्लिप ऑन सैंडल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पानी भी नहीं जमता है और ये जल्दी सुख जाता है जिसके कारण ये स्लिप नहीं करते हैं और ग्रिप भी अच्छी बनती है. 

slip on sadals
Image: freepik

वाटरप्रूफ क्लोग्स 

ये फुटवियर मानसून के लिए बहुत बढ़िया होता है. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने होंगे. ये किसी भी ऑनलाइन साइट या फिर किसी भी स्टोर में मिल सकता है. ये पैरों को बारिश में बढ़िया तरीके से बचाता है.

floting
Image: freepik

यह भी पढ़ें: Travel Tips: क्या आप जानते हैं झारखंड के जंगलों में छिपा है ‘मिनी उत्तराखंड’,गर्मियों में कांप जाती हैं रूह

यह भी पढ़ें: Travel Tips: क्या आप जानते हैं दुनिया एक ऐसा देश जहां नहीं होती है रात

The post मानसून में लगाए फैशन का तड़का, जरूर ट्राइ करें ये फुटवियर appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment