बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार पूरे एक्शन में हैं. मौसम कैसा भी हो, चाहे पूस और माघ की हाड़ कंपाती हुई सर्दी या जेठ और आषाढ़ की झुलसाने वाली गर्मी, लेकिन सीएम नीतीश कुमार लगातार एक्शन में दिखे हैं. राज्य के विकास पर सीएम की पैनी नजर है और हर एक परियोजना पर उनकी लगातार मॉनीटरिंग है. ढाई महीने के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 79 कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं.
ऑन द स्पॉट पहुंचकर लेते हैं विकास कार्यों का जायजा
सीएम नीतीश कुमार ऑन द स्पॉट पहुंचकर बिहार के विकास के लिए आगे बढ़ रही परियोजनाओं का जायजा लेते दिखे हैं. अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं और काम में गति लाकर समय पर उन प्रोजेक्ट को पूरा करने के भी आदेश दिए हैं. बीते ढाई महीने की बात करें तो मुख्यमंत्री की सक्रियता बढ़ती नजर आयी. दिसंबर 2024 में सीएम की प्रगति यात्रा शुरू हुई जो इस साल फरवरी महीने में संपन्न हुई है.
आज गर्दनीबाग में निर्माणाधीन ऑफिसर्स इनक्लेव का निरीक्षण किया। इस 10 मंजिला भवन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि इसमें अधिकारियों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सके। पूरे परिसर में सफाई, स्वच्छता एवं हरियाली बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए तथा सौर ऊर्जा हेतु… pic.twitter.com/kayfQOvehM
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 7, 2025
प्रगति यात्रा से मिली सौगात
सीएम की प्रगति यात्रा से प्रदेश को 50 हजार करोड़ की लागत वाली करीब 430 विकास योजनाओं की सौगात मिली. बगैर रूके और थके सीएम नीतीश अनवरत विकास कार्यों का जायजा लेते और अपनी भूमिका में नजर आते दिखे हैं.
आज 1105 करोड़ रु॰ की लागत से निर्मित मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना के अंतर्गत भूपतिपुर से पुनपुन तक एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का लोकार्पण किया।
इस एलिवेटेड सड़क के आरंभ हो जाने से गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जाने में लोगों को काफी सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी।… pic.twitter.com/ElfUQm100d
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 16, 2025
ढाई महीने में 79 कार्यक्रमों में सीएम शामिल हुए
पिछले ढाई महीने में जिन 79 कार्यक्रमों में सीएम शामिल हुए इस दौरान उन्होंने 27 निरीक्षण कार्यक्रम, 18 उद्घाटन कार्यक्रम, 10 शिलान्यास कार्यक्रम, 10 लोकार्पण, आठ समीक्षा, चार कार्यारंभ और दो नियुक्ति पत्र वितरण से जुड़े कार्यक्रम थे. प्रदेश में कई सियासी तूफान आए लेकिन सीएम नीतीश के ऊपर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
आज मीठापुर-महुली फोरलेन एलीवेटेड रोड और ज़ीरोमाइल-मसौढ़ी निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, ज़ीरो माइल-मसौढ़ी सड़क के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए अधिकारियों को तेज़ी से कार्य करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल का भी… pic.twitter.com/B16m94uvb6
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 14, 2025
The post बिहार के सियासी तूफानों का भी नीतीश कुमार पर असर नहीं, ढाई महीने के लेखा-जोखा में सुपर एक्टिव रहे मुख्यमंत्री appeared first on Prabhat Khabar.