DU Admission 2025 in Hindi: अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. डीयू ने यूजी कोर्सेज के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. पहले चरण का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, और जैसे ही रिजल्ट घोषित होंगे, दूसरे चरण की प्रक्रिया भी आरंभ हो जाएगी. इस बीच, कॉलेज का चुनाव करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि डीयू के टॉप कॉलेज कौन से हैं और उनकी रैंकिंग क्या है. (Delhi University top colleges in Hindi)
DU Admission 2025: देश का नंबर वन बना हिंदू कॉलेज
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू कॉलेज पूरे देश में पहले स्थान पर है. यह कॉलेज शिक्षा की गुणवत्ता, फैकल्टी, रिसर्च और प्लेसमेंट के लिहाज से देश का सर्वोत्तम कॉलेज माना गया है.
मिरांडा हाउस और सेंट स्टीफंस कॉलेज भी टॉप में
हिंदू कॉलेज के बाद मिरांडा हाउस को दूसरा और सेंट स्टीफंस कॉलेज को तीसरा स्थान मिला है. ये दोनों संस्थान न केवल डीयू के, बल्कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में गिने जाते हैं. खासकर मिरांडा हाउस, महिला शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है.
यह भी पढ़ें: Banasthali Vidyapeeth: 12वीं के बाद वनस्थली क्यों है बेटियों की पहली पसंद? जानिए एडमिशन से लेकर कोर्स तक
Delhi University Top Colleges in Hindi: टॉप 10 कॉलेजों की पूरी सूची
NIRF 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, डीयू के टॉप 10 कॉलेजों की सूची नीचे दी गई है:
कॉलेज का नाम | रैंक |
---|---|
हिंदू कॉलेज | 1 |
मिरांडा हाउस | 2 |
सेंट स्टीफंस कॉलेज | 3 |
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज | 5 |
किरोड़ीमल कॉलेज | 9 |
लेडी श्रीराम कॉलेज (महिलाओं के लिए) | 10 |
हंसराज कॉलेज | 12 |
देशबंधु कॉलेज | 16 |
आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज | 18 |
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) | 19 |
क्या है NIRF रैंकिंग?
NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क, भारत सरकार की एक पहल है जो देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों को विभिन्न मानकों जैसे, टीचिंग, रिसर्च, प्लेसमेंट, समावेशिता आदि के आधार पर रैंक करती है. यह रैंकिंग हर साल जारी की जाती है और छात्रों को कॉलेज चयन में मदद करती है.
CUET स्कोर के आधार पर मिलेगा दाखिला
दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस बार भी एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के माध्यम से हो रहा है. छात्रों को यूनिवर्सिटी की CSAS (Common Seat Allocation System) पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपनी पसंद के कॉलेज व कोर्स का चयन करना होगा.
दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए जरूरी सलाह
अगर आप डीयू के टॉप कॉलेजों में दाखिला पाना चाहते हैं तो अभी से अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें. रैंकिंग को ध्यान में रखते हुए कॉलेज और कोर्स का चुनाव सोच-समझकर करें. रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया में किसी भी गलती से बचें.
The post DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, जानिए टॉप कॉलेज की लिस्ट और रैंकिंग appeared first on Prabhat Khabar.