जेलेंस्की की तरह कपड़ों को लेकर न उठा दे कोई सवाल, ट्रंप से मुलाकात से पहले उधार के पैसों से मॉल में शॉपिंग करने निकले मुनीर

India369_Team

इसी साल मार्च के महीने में व्हाइट हाउस में वो कुछ देखने को मिला था, जो आज तक टेलीविजन और सिनेमा में हम देखते आए थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के कपड़े की पसंद उस वक्त चर्चा का केंद्र बन गई जब उन्होंने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। काले रंग की पैंट और बूट वाली काली स्वेटशर्ट पहने जेलेंस्की से पत्रकार ने पूछ लिया था कि क्या आपके पास कोई सूट है? यह पहली दफा नहीं था, जब किसी ने अमेरिका यात्रा के दौरान ज़ेलेंस्की की पोशाक पर टिप्पणी की हो। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके पहनावे को लेकर कटाक्ष कर चुके हैं। अब ऐसे में खैरात के सहारे चलने वाला मुल्क पाकिस्तान और उसके फेल्ड हो चुके मार्शल आसिम मुनीर को लगता है इसी बात का डर सताने लगा है। तभी तो ट्रंप से मुलाकात से पहले वो कपड़े खरीदते नजर आए। 

इसे भी पढ़ें: काश आज सद्दाम होते…ऐसा शख्स जिसने इजरायल पर मिसाइल दाग उस जगह ही मस्जिद बनवा दी, ईरान जंग के बीच तानाशाह का नाम क्यों चर्चा में आया?

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी बहुचर्चित मुलाकात से पहले एक मॉल में शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं। मुनीर फिलहाल अमेरिका की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से मिलने वाले हैं। व्हाइट हाउस से ट्रंप के दैनिक कार्यक्रमों की सूची जारी की गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस सूची के हवाले से ये जानकारी साझा की गई है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ इस समय अमेरिका में मौजूद हैं। 

इसे भी पढ़ें: महान हैदर के नाम पर युद्ध तो अब शुरू हुआ है…ट्रंप की धमकी के बाद खामेनेई का खतरनाक पोस्ट

असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के 11वें सेनाध्यक्ष हैं – वे 2022 से इस पद पर हैं। अतीत में, उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई या इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के महानिदेशक के रूप में भी काम किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के सार्वजनिक कार्यक्रम के अनुसार, मुनीर बुधवार को दोपहर के भोजन पर ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी प्रशासन ने मुनीर को अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के समारोह में आमंत्रित करने से इनकार कर दिया है। एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित किया गया है जिसमें असीम मुनीर को एक मॉल के अंदर टहलते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक यात्रा के दौरान मौज-मस्ती के लिए समय निकाला था। हालांकि, इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं। 

source

Share This Article
Leave a Comment