डीएम ने आधार केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

India369_Team

जमुई. डीएम श्रीनवीन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आधार नामांकन एवं संशोधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर कार्यरत कर्मियों से कार्य की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा सेवा की गुणवत्ता को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि आधार से संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि आमजनों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए केंद्र में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ मामलों में प्रक्रिया शिथिल है. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य में लापरवाही पायी गयी, तो संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने केंद्र पर मौजूद नागरिकों से भी उनकी समस्याएं पूछी और समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने आधार सेवा से जुड़े बोर्ड, समय-सारणी व जानकारी संबंधी डिस्प्ले को अद्यतन रखने का निर्देश दिया, ताकि आने वाले लोगों को सुविधाजनक अनुभव मिल सके. मौके पर डीपीआरओ भानु प्रकाश समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post डीएम ने आधार केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment