86 छात्राओं के बीच साइकिल का किया गया वितरण

India369_Team

कुंडहित. कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत बुधवार को सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में अध्ययनरत आठवीं क्लास के जनरल कैटेगरी के छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. बीपीओ मो हासीब ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है, जो छात्रों के शैक्षणिक उन्नति में मददगार साबित होगा. कहा कि साइकिल की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्र-छात्राओं के समय की बचत होती है. वे नियत समय पर स्कूल पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कुल 106 जनरल छात्र हैं, जिसमें से 86 छात्रों को साइकिल दिया गया. शेष 20 छात्राओं में गुरुवार को साइकिल का वितरण किया जायेगा. मौके पर शिक्षक के साथ लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post 86 छात्राओं के बीच साइकिल का किया गया वितरण appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment