Dhanbad News : आइआइटी ने रूस की यूनिवर्सिटी के साथ शुरू किया समर विंटर स्कूल प्रोग्राम

India369_Team

आइआइटी आइएसएम ने सेंट पीटर्सबर्ग माइनिंग यूनिवर्सिटी, रूस के साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय समर-विंटर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की. जो भारत-रूस सहयोग और यूनेस्को समर्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर कॉम्पिटेंस इन माइनिंग इंजीनियरिंग एजुकेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों व शोधार्थियों को खनन, भूविज्ञान और ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक स्तर का शैक्षणिक व व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है. जून से जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत पेट्रोलियम जियोलॉजी, तेल व गैस उद्योग में वर्तमान रुझान, डिजिटल माइनिंग और खनिज संसाधन प्रबंधन विषयों पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें कुल 42 छात्र-शोधार्थी भाग ले रहे हैं. इसका संचालन एप्लाइड जियोफिजिक्स विभाग के प्रो सौरभ दत्ता गुप्ता कर रहे है. साथ ही सारा आयोजन निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा व उप-निदेशक प्रो धीरेज कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Dhanbad News : आइआइटी ने रूस की यूनिवर्सिटी के साथ शुरू किया समर विंटर स्कूल प्रोग्राम appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment