Dhanbad News : 2.20 लाख कार्मिकों के खाते में पहुंची ड्रेस की राशि

India369_Team

Dhanbad News : कोल इंडिया व उसकी अनुषांगिक कंपनियों के 2.20 लाख कार्मिक एक जुलाई से अब एक समान ड्रेस में नजर आयेंगे. कोल इंडिया व अनुषंगी कोल कंपनियों ने ड्रेस कोड के लिए निर्धारित प्रति कार्मिक 12,500 रुपए का भुगतान भी कर दिया है. 274.93 करोड़ रुपये का भुगतान कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों द्वारा किया गया है. बीसीसीएल ने भी शनिवार को अपने कर्मचारियों के खाते में ड्रेस खरीदारी के लिए निर्धारित राशि का भुगतान कर दिया है. बीसीसीएल समेत कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों द्वारा ड्रेस कोड के लिए भुगतान राशि हर साल मार्केट में पहुंचेगी. इससे खनन क्षेत्रों के स्थानीय कपड़ा बाजार में रौनक बढे़गी. खास कर ब्रांडेड वस्त्र विक्रेता व दर्जी लाभान्वित होंगे. 219951 कार्मिकों के खाते में गये 274.93 करोड़ कंपनी कार्मिक राशि बीसीसीएल 32041 40.05 इसीएल 46819 58.52 सीसीएल 33012 41.26 डब्ल्यूसीएल 32231 40.28 एसइसीएल 37712 47.14 एमसीएल 20987 26.23 एनसीएल 13273 16.59 एनइसी 2699 03.37 सीएमपीडीआई 536 0.67 सीआइएल मुख्यालय 641 0.80

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Dhanbad News : 2.20 लाख कार्मिकों के खाते में पहुंची ड्रेस की राशि appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment