Dhanbad News : तेनुघाट का पानी छोड़ने से दामोदर का जलस्तर बढ़ा, जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका

India369_Team

Dhanbad News : दो दिनों लगातार हो बारिश के कारण जामाडोबा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. उससे जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका बढ़ गयी है. नदी से सभी मोटर पंपों को ऊपर सुरक्षित उठा लिया गया है. जानकारी के अनुसार तेनुघाट डैम के सात गेट खोल दिये जाने के कारण अभी जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र में दामोदर नदी का जल स्तर 454 आरएल से बढ़ कर 456 आरएल हो गया है. गुरुवार की रात तक जलस्तर और बढ़ने की संभावना है. अगर जलस्तर बढ़ा, तो मोटरों के डूब जाने की आशंका बढ़ जायेगी, जिससे लोगों को पानी की किल्लत हो जायेगी. जल संयंत्र केंद्र के अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि दामोदर नदी से सभी मोटरों को सुरक्षित उठा लिया गया है. झरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में पानी की किल्लत नहीं होने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Dhanbad News : तेनुघाट का पानी छोड़ने से दामोदर का जलस्तर बढ़ा, जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment