आरोपी ने खुद को सेंट्रल होम मिनिस्ट्री गवर्मेन्ट आफ इंडिया का अधिकारी बताकर बिना इंटर्नशिप किये मेडिकल प्रेक्टिस हेतु रजिस्ट्रेशन दिलवाने का भरोसा दिया और भोपाल में मिलने के लिये बुलाया। भरोसा करके युवती भोपाल आने के बाद हमीदिया रोड स्थित होटल मेघदूत में ठहरे मोहित से मिलने पहुंची। मोहित ने रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा देते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर दिया।
source
इंस्टा पर देवास की लेडी डॉक्टर से की दोस्ती, भोपाल के होटल में किया दुष्कर्म, सात महीने बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
Leave a Comment
Leave a Comment