Deoghar News : पुत्री की शादी के लिए दिया था विज्ञापन, डिटेल्स लेने के बाद खाते से 33495 रुपये

India369_Team

देवघर. नगर थाना क्षेत्र निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करने वाले एक व्यक्ति ने पुत्री की शादी के लिए एक मैरेज एजेंसी पर विज्ञापन दिया. इसके बाद एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद के केंद्र सरकार में एक बड़ा पदधारक बताते हुए बातचीत शुरू की गयी. बातचीत होते-होते दोनों तरफ से करीबी बढ़ गयी.

इस क्रम में लड़की की शैक्षणिक योग्यता के सारे कागजात झांसा देकर मांग लिये गये. बताया गया कि लड़की बीटेक है. उसे अच्छे पद पर जॉब लगवा देगा. शैक्षणिक योग्यता के कागजात लेने के बाद झांसा देकर एकाउंट से 33495 रुपये की निकासी कर ली गयी. शुक्रवार दोपहर में पीड़ित मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे. इस संबंध में उन्होंने एसबीआइ को भी फ्रॉड ट्रांजेक्शन की शिकायत दे दी है. मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी की रकम वापस दिलाने का आग्रह किया गया है.

महिला के एकाउंट से 10 हजार रुपये की निकासी

देवघर. देवीपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव निवासी एक महिला के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एकाउंट से 10 हजार रुपये की किसी अज्ञात द्वारा निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला पार्वती देवी परिजन के साथ शुक्रवार को शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. उसने बताया कि पुत्री की शादी होने वाली है. इसी को लेकर एकाउंट जांच कराने बैंक गयी कि पैसा है या नहीं. पता चला करीब 10 माह पूर्व एकाउंट से 10 हजार रुपये की निकासी हो गयी है. आशंका है कि सीएसपी में अंगूठा लेकर किसी ने उसके जीआरजी बैंक एकाउंट से अवैध निकासी कर ली. मामले में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Deoghar News : पुत्री की शादी के लिए दिया था विज्ञापन, डिटेल्स लेने के बाद खाते से 33495 रुपये appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment