Delhi Weather : दिल्ली में शनिवार रात को आंधी तूफान आने की आशंका है. यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 77 प्रतिशत दर्ज की गई.
दक्षिण पश्चिम मानसून लद्दाख और हिमाचल प्रदेश तक पहुंच चुका है. अब केवल जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में इसकी औपचारिक दस्तक बाकी है. हालांकि, इन क्षेत्रों सहित अन्य राज्यों में भी झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना और ठंडा हो गया है. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 22 जून से तेज बारिश की संभावना जताई है.
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 82 रहा दिल्ली में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 82 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
सितंबर के बाद दिल्ली में पहली बार हवा सबसे अधिक स्वच्छ रही
दिल्ली में शुक्रवार को पिछले साल सितंबर के बाद से सबसे अधिक स्वच्छ हवा रही तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार चौथे दिन ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 75 रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 75 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. यह 28 सितंबर, 2024 के बाद से सबसे साफ हवा है। पिछले साल 28 सितंबर को एक्यूआई 67 था. यहां 19 जून, 18 जून और 17 जून को एक्यूआई क्रमशः 89, 80 और 96 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में है.
The post Delhi Weather : सावधान! दिल्ली में आंधी-तूफान मचाएगा तांडव, आया अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.