रेल ट्रैक के किनारे मौत की खेप! मिट्टी में छिपा मिला जिंदा मोर्टार, सेना की बम स्क्वॉड टीम अलर्ट

India369_Team

Bareilly Railway Line Explosive: बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रेल लाइन के किनारे मिट्टी डालने के दौरान एक मोर्टार सेल मिलने की सूचना मिली. यह घटना मंगलवार को सामने आई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. तुरंत सूचना मिलने पर पुलिस और सेना की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी करके सघन जांच शुरू कर दी गई.

मिट्टी के ढेर से निकला मौत का सामान, बम निरोधक दस्ते की बड़ी कामयाबी

रेल लाइन के किनारे पर मिट्टी डाली जा रही थी, जो संभवतः किसी अन्य स्थान से लाई गई थी. इसी मिट्टी के ढेर में छिपा था मोर्टार सेल, जो अगर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. सेना के बम निरोधक दस्ते ने समय रहते इसे निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मोर्टार काफी पुराना है और संभवतः मिस फायर के बाद मिट्टी में दफन कर दिया गया था.

पास में ही सैन्य क्षेत्र, मोर्टार की मौजूदगी से उठे कई सवाल

जहां मोर्टार मिला, उस जगह से कुछ दूरी पर ही सैन्य क्षेत्र स्थित है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि यह मोर्टार सेना के किसी पुराने अभ्यास का हिस्सा हो सकता है. पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह मोर्टार किस यूनिट से जुड़ा था और मिट्टी के साथ यह इस स्थान तक कैसे पहुंचा.

एसएसपी ने दी जानकारी, जांच के दिए निर्देश

एसएसपी अनुराग आर्य ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास मिट्टी डालते समय मोर्टार सेल बरामद हुआ है. बम निरोधक दस्ते ने इसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है. प्रारंभिक जांच से लगता है कि मोर्टार पहले ही निष्क्रिय हो चुका था और मिट्टी के साथ यहां आ गया होगा. फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह विस्फोटक आखिर यहां कैसे पहुंचा.

स्थानीय लोगों में डर का माहौल, सुरक्षा को लेकर सवाल

इस घटना के बाद इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. लोग यह सोचकर डर गए कि अगर यह मोर्टार फट जाता तो कितनी बड़ी जनहानि हो सकती थी. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और आसपास के सैन्य अभ्यास स्थलों की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

The post रेल ट्रैक के किनारे मौत की खेप! मिट्टी में छिपा मिला जिंदा मोर्टार, सेना की बम स्क्वॉड टीम अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment