Darbnahga News: तारडीह. कमला बलान के जलस्तर में वृद्धि होने से तटबंध किनारे बसे लोगों की चिंता बढ़ गयी है. वहीं यह पानी किसान व पशुपालकों के लिए संजीवनी समान है. बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर जल संसाधन विभाग तथा अंचल प्रशासन सह आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है. विभाग नदी के जलस्तर पर नजर रख रही है. पिछले चार दिनों में नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव हो रहा है. फ्लड कंट्रोल डिविजन-दो के अनुसार नदी के जलस्तर में वृद्धि नेपाल की तराई तथा पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण हुई है. वर्तमान में जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है. फ्लड कंट्रोल डिविजन-दो के कार्यपालक अभियंता गुलाम गौस ने बताया कि नेपाल में 125 एमएम से अधिक बारिश हुई है. इस कारण नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है, परंतु अभी खतरे के निशान से लगभग डेढ़ मीटर नीचे नदी बह रही है. नदी पर नजर रख रहे हैं. फिलहाल कोई खतरा नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbnahga News: कमला बलान के जलस्तर से वृद्धि से किसान व पशुपालक खुश, तटवर्त्ती लोग चिंतित appeared first on Prabhat Khabar.