सीयूइटी यूजी की आंसर-की पर आज तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

India369_Team

संवाददाता, पटना कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूइटी यूजी) 2025 की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम मौका 20 जून है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 20 जून रात 11:50 बजे आपत्ति विंडो बंद कर देगा. जिन छात्रों को उत्तर कुंजी में किसी प्रश्न के उत्तर पर संदेह है, वे cuet.nta.nic.in पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये का शुल्क देना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को अपनी आपत्ति के समर्थन में साक्ष्य (प्रमाण) भी प्रस्तुत करने होंगे. यदि बिना प्रमाण आपत्ति दर्ज की जाती है, तो वह स्वीकार नहीं की जायेगी. उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गयी सभी आपत्तियों की जांच विशेषज्ञ पैनल द्वारा की जायेगी. उनके मूल्यांकन के आधार पर ही अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जायेगी और इसके आधार पर ही सीयूइटी यूजी 2025 का अंतिम परिणाम जारी किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन 13 मई से 3 जून के बीच किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post सीयूइटी यूजी की आंसर-की पर आज तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment