Crime News : देवघर से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, महिला से की की थी 2.37 लाख की ठगी

India369_Team

Crime News | लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो साइबर अपराधियो को देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों पर एक महिला से सुखाड़ राहत योजना के तहत ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर 2 लाख 37 हजार 600 रुपये ठगी करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों में स्व बेलभद्र महतो के 24 वर्षीय पुत्र कांग्रेस कुमार और फारूक अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र साउल अंसारी शामिल है. दोनों के पास से एक मोबाइल, दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड और दो सिम कार्ड बरामद किये गये हैं.

महिला ने साइबर थाना में दर्ज करायी थी शिकायत

इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह साइबर थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के खरचा, रिचुघुटा निवासी इंद्रमुनी उरांव, पति चमरू उरांव ने पिछले 6 मई को साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना लातेहार में मामला दर्ज कराया था, जिसमें ट्रैक्टर दिलाने के नाम रुपये ठगने की बात कही गयी थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

टीम गठित कर की गयी छापेमारी

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर टेक्निकल एनालाइसीस कर त्वरित कार्रवाई की गयी. अनुंसधान के क्रम में मिले सुराग के आधार पर टीम ने छापामारी की. इस दौरान दोनों साइबर अपराधियों को देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. छापामारी अभियान में साइबर थाना के पुअनि पिंटू कुमार, आरक्षी सुरेश कुमार सिंह व विरेंद्र पासवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Road Accident : टाटा-पुरुलिया रोड पर भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रेलर के बीच टक्कर में 9 की मौत, मची चीख-पुकार

Maiya Samman yojana : 6 महीने से ‘मंईयां’ नहीं, ‘छउवा’ उठा रहा था योजना का लाभ, ऐसे सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा

Baba Dham : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में चल रहा बड़ा खेल! श्रद्धालुओं से पैसे लेकर मंदिर में एंट्री कराने का आरोप, जांच शुरू

The post Crime News : देवघर से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, महिला से की की थी 2.37 लाख की ठगी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment