Cleaning Tips: अब कांच के बर्तन भी चमकेंगे शीशे जैसे, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

India369_Team

Cleaning Tips: कांच के बर्तन दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं उतना ही मुश्किल है इसे मेंटेन करना. कांच के बर्तन को साफ करने में पूरा ध्यान देना पड़ता हैं नहीं तो ये टूट सकते हैं. कांच के बर्तनों को सही से साफ नहीं किया जाए तो ये धुंधले और गंदे नजर आते हैं और खूबसूरती फीकी पड़ जाती है. अगर आप भी फिर से कांच के बर्तन में नई जैसी चमक चाहते हैं तो आप इन आसान और असरदार टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं बर्तन को साफ करने के टिप्स के बारे में. 

नींबू से पाएं नई जैसी चमक 

नींबू से आप बर्तनों को चमका सकते हैं. नींबू के रस को आप इसके ऊपर लगाकर रखें और फिर इसे हल्के हाथों से साफ करें. पानी से धो कर साफ कर लें. इस तरह से आप आसानी से इन बर्तनों को चमका सकते हैं. 

Cleaning Tips: घी के बर्तन धोने में आती है परेशानी? चिकनाई को करें दूर, चमकाएं इन उपायों से

सिरका का करें इस्तेमाल 

कांच के बर्तनों की चमक को वापस पाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिरका यानी विनेगर से आप ग्लास से बने बर्तन के ऊपर लगे दाग-धब्बे को आसानी से हटा सकते हैं. इसके लिए आप गुनगुने पानी में थोड़ा सा सिरका को मिक्स कर दें और बर्तन को इससे साफ करें.  

बेकिंग सोडा की लें मदद 

कांच के बर्तनों को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा दाग को हटाने के लिए एक कारगर तरीका है. आप पानी और बेकिंग सोडा का पेस्ट बना लें और इसे बर्तनों के ऊपर रगड़ें. कुछ देर के बाद आप पानी से इसे साफ कर लें. 

इस बात का रखें ध्यान 

कांच के बर्तन को साफ करने में सावधानी रखना जरूरी है नहीं तो ये टूट सकते हैं या इन पर स्क्रैच पड़ सकता है. साफ करते टाइम आप सॉफ्ट स्क्रबर का यूज करें. जब बर्तन को साफ कर लें तो इसे कॉटन के कपड़े से पोंछ कर रखें. 

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: तांबे की बोतल को बनाएं चमकदार, इन आसान नुस्खों से हटाएं जिद्दी दाग

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

The post Cleaning Tips: अब कांच के बर्तन भी चमकेंगे शीशे जैसे, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment