मुखिया ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

India369_Team

केदला. लइयो उत्तरी पंचायत के मुखिया मदन महतो ने मंगलवार को लइयो स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान करोड़ों खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं होने पर संवेदक के प्रति नाराजगी जाहिर की. मुखिया ने कहा कि अधूरा काम छोड़ कर संवेदक भागना चाहता है. संवेदक की लापरवाही के कारण लइयो उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में नल-जल योजना पांच वर्षों से विफल है. संवेदक को सर्वे के अनुसार गोसी, गयछंदवा व सरैयापानी तक पाइप बिछा कर ग्रामीणों को पानी देना था, लेकिन मात्र लइयो बस्ती में ही पाइप बिछाया गया. यहां पर पानी देने में लापरवाही बरती गयी है. इधर, 15 दिनों से लइयो में जलापूर्ति ठप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post मुखिया ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment