: 64 पदों के लिए दो से चार अगस्त 2024 को ली गयी है मुख्य परीक्षा रांची . झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में सीडीपीओ के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए आठ जून 2023 से प्रक्रिया शुरू की. 10 जून 2024 को प्रारंभिक परीक्षा ली. आयोग द्वारा पहली बार 27 जून 2024 को मॉडल आंसर की जारी की गयी. इसके बाद संशोधित मॉडल आंसर को तीन जुलाई 2024 को जारी किया गया. पुन: पांच दिन बाद संशोधित मॉडल उत्तर जारी किया गया. 15 जुलाई 2024 को रिजल्ट जारी करने के बाद दो से चार अगस्त 2024 को मुख्य परीक्षा का भी आयोजन किया. लेकिन 10 माह बीत जाने के बाद भी आयोग ने रिजल्ट जारी नहीं किया है. कुल 64 पदों में 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 1590 अभ्यर्थियों में से 1511 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए. अभ्यर्थी 10 माह से रिजल्ट की आस में बैठे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी पूरा कर लिया है, लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है. कुल 64 पदों में अनारक्षित के 34 पद, एससी के दो पद, एसटी के 21 पद, बीसी वन के एक पद तथा इडब्ल्यूएस के छह पद शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सीडीपीओ नियुक्ति मुख्य परीक्षा के 10 माह बाद भी नहीं निकाला रिजल्ट appeared first on Prabhat Khabar.