हरियाणा के गुरुग्राम में इंडिगो एअरलाइंस के एक ट्रेनी पायलट ने फ्लाइट के कैप्टन समेत 3 लोगों पर SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है। ट्रेनी पायलट ने आरोप लगाया कि उसे भरी मीटिंग में बेइज्जत कर जातिसूचक शब्द कहे गए। उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए कहा गया- यू आर नॉट फिट टू फ्लाई, यू गो बैक एंड स्टिच द स्लीपर्स (तुम प्लेन उड़ाने के काबिल नहीं हो, वापस जाओ और चप्पलें सिलो)। गुरुग्राम में मीटिंग के बाद ट्रेनी पायलट ने बेंगलुरु में अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस को दी। कर्नाटक पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर गुरुग्राम भेजी है। जिसके बाद गुरुग्राम के DLF फेज-1 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… गुरुग्राम पुलिस बोली- आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाएंगे
इस बारे में डीएलएफ फेज-1 थाना के निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को संबंधित लोगों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा और मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिन पर आरोप लगाए गए हैं, वह इंडिगो में सीनियर पद पर कार्यरत हैं। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अचानक फ्लाइट रोकी गई:लखनऊ के लिए उड़ान भरने से पहले पायलट ने बताई तकनीकी खामी; 177 पैसेंजर सवार थे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रविवार को तकनीकी खराबी आने से एक फ्लाइट को अचानक कैंसिल कर दिया गया। फ्लाइट के रनवे पर जाने से पहले ही पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला। शुरुआती जांच में तकनीकी खामी की पुष्टि होने के बाद फ्लाइट को कैंसिल करने का फैसला किया गया। पूरी खबर पढ़ें…
source
इंडिगो के 3 अफसरों पर SC/ST एक्ट का केस:ट्रेनी पायलट का आरोप- गुरुग्राम में जातिसूचक शब्द कहे, कहा-तुम प्लेन उड़ाने लायक नहीं
Leave a Comment
Leave a Comment