बम से दहलाने आए थे, पुलिस ने गोलियों से जवाब दिया — प्रयागराज मुठभेड़ में अब्दुल्ला ढेर, भानू दबोचा गया

India369_Team

Bomb Blast Prayagraj: प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई बमबाजी की घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अब्दुल्ला अहमद मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी भानू प्रताप सिंह को पुलिस ने मौके से दबोच लिया. यह कार्रवाई खुल्दाबाद थाना, पूरामुफ्ती थाना, एसओजी नगर और जनपदीय इकाइयों, सर्विलांस सेल और ICCC की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई. इस ऑपरेशन में आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

बमबाजी की वारदात से मचा था हड़कंप

दिनांक 15 जून 2025 की रात को अटाला क्षेत्र स्थित दुकानदार बसर अहमद की दुकान पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बम से हमला किया और फरार हो गए. इस घटना ने न केवल दुकानदार बल्कि पूरे इलाके के लोगों में भय और तनाव का माहौल बना दिया. पीड़ित की ओर से थाना खुल्दाबाद में तत्काल तहरीर दी गई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. इस गंभीर मामले के खुलासे के लिए कई पुलिस इकाइयों की एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने तेजी से तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के जरिये जांच शुरू की.

मुठभेड़ का लाइव एक्शन: घेराबंदी, फायरिंग और फिर गिरफ्तारी

20 जून 2025 की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि अटाला बमकांड में शामिल दोनों आरोपी सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से कर्बला की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने शनि मंदिर के निकट रेलवे पुल के नीचे घेराबंदी की. जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और लूकरगंज रेलवे पुल के नीचे दोनों को चारों ओर से घेर लिया. खुद को घिरता देख आरोपियों ने फिर से गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. इस दौरान आरोपी अब्दुल्ला अहमद घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए भेजा गया और भानू प्रताप को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और पृष्ठभूमि

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला है अब्दुल्ला अहमद, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है और वह प्रयागराज के नीम सराय मुंडेरा चुंगी, सेंट बिस्ना स्कूल के पास, थाना धूमनगंज का निवासी है. दूसरा आरोपी भानू प्रताप सिंह है, जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष है और वह प्रयागराज के झलवा क्षेत्र के घुंघरू चौराहे का निवासी है. दोनों ही आरोपी पहले से कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं. अब्दुल्ला के खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में पहले से तीन संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि भानू प्रताप सिंह पर थाना नैनी में गंभीर धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज है.

बरामद हुए हथियार और साजो-सामान

पुलिस ने इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे .315 बोर के, दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, तीन खाली कारतूस और एक घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है. ये सभी सामग्रियां इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे या आगे भी समाज में भय फैलाने की योजना बना रहे थे.

कड़ी धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर पहले से दर्ज मुकदमे में और धाराएं जोड़ी गई हैं. अब इस केस में बीएनएस की धारा 288, 351(3), 3(5), 109(1), 318(4), साथ ही सीएलए एक्ट की धारा 7 और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 भी सम्मिलित कर दी गई है. यह मुकदमा खुल्दाबाद थाने में मुकदमा संख्या 38/2025 के तहत दर्ज है. इन धाराओं की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

संयुक्त पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई

इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में कई पुलिस इकाइयों की सक्रिय भागीदारी रही. खुल्दाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में बनी टीम में अटाला और सब्जी मंडी चौकी प्रभारी समेत अन्य उपनिरीक्षक और सिपाही शामिल थे. वहीं, पूरामुफ्ती थाना, एसओजी नगर व जनपदीय टीम, सर्विलांस सेल तथा ICCC यूनिट की अधिकारी आकांक्षा सक्सेना की भी सक्रिय भूमिका रही. सभी ने मिलकर समन्वय के साथ इस खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया और आम जनता में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ किया.

The post बम से दहलाने आए थे, पुलिस ने गोलियों से जवाब दिया — प्रयागराज मुठभेड़ में अब्दुल्ला ढेर, भानू दबोचा गया appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment