21 जून तक स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर कर सकते हैं आवेदन

India369_Team

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय अपने 33 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक के लगभग 86 हजार सीटों पर सीबीसीएस के सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 14 जून से दोबारा आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की है. जिसमें विद्यार्थियों को 21 जून तक का समय दिया गया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लयू प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को इच्छुक वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन के लिये आवेदन नहीं कर पाये थे. वैसे विद्यार्थी 14 से 21 जून के बीच विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपये ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं आवेदन करने के लिये मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र तथा इंटर का प्रवेश पत्र व अंक पत्र अपलोड करना होगा. बता दें कि एमयू ने पूर्व में 23 मई से 10 जून के बीच स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन मांगा था. वहीं उक्त सत्र में अबतक कुल 36,877 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 31,508 विज्ञान संकाय में 5,038 तथा वाणिज्य संकाय में 331 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. वहीं वैसे विद्यार्थी, जो अबतक आवेदन नहीं कर पाये हैं. वैसे विद्यार्थी 21 जून तक नामांकन के लिये आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post 21 जून तक स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर कर सकते हैं आवेदन appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment