ब्रह्मपुर. शुक्रवार की बारिश ने नगर पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. नगर पंचायत की गलियों की नालियां जाम होने से जहां गंदा पानी भर गया है, वहीं बाजार की सड़कें भी झील बन गई. नव सृजित नगर पंचायत के लगभग दो वर्ष बीतने को है लेकिन पानी निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है. इसको लेकर कारोबारियों एवं निवासियों में रोष है. ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा मिला तो कारोबारियों एवं आम लोगो में खुशी व्याप्त थी कि अब नगरा का विकास तेजी से होगा लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया. लोगो की खुशी काफूर हो गई और नगर पंचायत भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया. लगभग चार वर्ष बीतने के बाद भी नगर पंचायत में पानी निकासी की समस्या का निदान नहीं हो सका. जरा सी बारिश होने पर सड़क से लेकर गलियों तक पानी भर जाता है. शुक्रवार की आधे घंटे की बारिश से सड़क का हाल भी बद से बदतर हो गया है.नगर पंचायत के ब्रह्मपुर चौक, पोस्ट आफिस व हाई स्कूल रोड सहित कोई ऐसा मुहल्ला या संपर्क मार्ग नहीं, जहां बरसात में पानी न भरा हो. सड़कों एवं संपर्क मार्गो पर पानी भर जाने के कारण लोगो को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गंदे पानी भरने की वजह से मलेरिया डेंगू जैसी संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है. ऐसा नहीं है कि नगर पंचायत में पानी निकासी, नाली की साफ सफाई न होने की जानकारी नगर पंचायत को नहीं है लेकिन नगर पंचायत अधिकारी व कर्मचारी समस्या के प्रति गंभीर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: आधे घंटे की बारिश से जलजमाव, सड़क झील में तब्दील appeared first on Prabhat Khabar.