बलेरो और बाइक की बीच में टक्कर में बाइक चालक की मौत

India369_Team

रनिया. खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ में रनिया थाना क्षेत्र की उर्मी गांव के नजदीक बलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक सवार गुमला जिला के कामडारा थाना अंतर्गत पाकुट गांव निवासी लगभग 20 वर्षीय सामुएल तोपनो की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं बाइक में सवार 40 वर्षीय सूरज तोपनो घायल हो गया है. घटना में बाइक में सवार तीन वर्षीय बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. घटना के बाद सूरज को एंबुलेंस से उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तोरपा पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार तीनों एक बाइक सवार होकर अपने गांव से कोरको टोली साप्ताहिक हाट जा रहे थे. वहीं बलेरो तोरपा से पोकला की ओर जा रही थी. इसी क्रम में दोनों में टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद बलेरो चालक घटनास्थल से वाहन लेकर भाग निकला और रायकेरा गांव के नजदीक खेत में छोड़ कर चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर रनिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ग्रामीणों के निशान देही पर टक्कर मारने वाले बलेरो को जब्त कर ली है. इधर टक्कर के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. मृतक सामुएल के परिजनों ने बताया कि सामुएल पंजाब में रहता था. वह कुछ दिन पूर्व पंजाब से लौटा था. वह 22 जून रविवार को फिर से पंजाब जाने वाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post बलेरो और बाइक की बीच में टक्कर में बाइक चालक की मौत appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment