Bihar Politics : तेजस्वी यादव के घर जाएंगे गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, लेकर जायेंगे ये तोहफा

India369_Team

Bihar Politics: पटना. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता नित्यानंद राय तेजस्वी यादव के घर जाएंगे. नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महीने में बिहार में 65 हजार करोड़ रुपये लागत की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. पीएम ने बिहार के विकास को कितनी गति दी है, एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सहयोग दिये हैं, यह सब रिकॉर्ड में है. पर, यह सब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को समझ में नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि अब खुद उनके घर जाकर बिहार के विकास की रूपरेखा नेता प्रतिपक्ष को समझाएंगे.

देंगे विकास की पुस्तक

नित्यानंद राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को बिहार के विकास से मतलब नहीं है. सिर्फ अपने परिवार की तरक्की के उनका ताल्लुक है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि तेजस्वी यादव समय तय करें और मैं उन्हें बताऊंगा कि बिहार में कितना विकास हुआ है. अगर उनके पास समय नहीं है तो मैं उनके घर जाकर समझाऊंगा और विकास की पुस्तक उनको समर्पित करूंगा. गृह राज्य मंत्री पटना एयरपोर्ट पर वो पीएम मोदी के बिहार दौरे के पहले तेजस्वी यादव ने 12 सवाल पूछे जाने संबंधी पत्रकारों के सवाल का उत्तर दे रहे थे.

एनडीए की सरकार हुआ चौतरफा विकास

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पीएम ने तीन लाख करोड़ से भी ज्यादा बिहार को राशि दी है. उत्तर बिहार को 11 हजार 500 करोड़ बाढ़ के प्रभाव को कम करने और सिंचाई परियोजनाओं के लिए दिया है, लेकिन कुछ भी विपक्ष को नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि राजद के शासन में किस प्रकार से 15 वर्षों में जंगलराज की संज्ञा मिली थी, बिहार को बीमार और बदनाम कर दिया गया था. एनडीए की सरकार बनी तो राज्य में चौतरफा विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने सभी सवालों का जवाब पीए आज की सभा में देंगे.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर

The post Bihar Politics : तेजस्वी यादव के घर जाएंगे गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, लेकर जायेंगे ये तोहफा appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment