Bihar News: मुजफ्फरपुर से इन तीन जिलों में जाना होगा बेहद आसान, फोर लेन सड़क छह लेन में बदलेगा

India369_Team

Bihar News: चुनाव से पहले बिहार के लोगों को कई सौगातें दी जा रही है. इस बीच मुजफ्फरपुर जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. दरअसल, इस जिले के लोगों के लिए यहां से बिहार के तीन जिलों में पहुंचना बेहद आसान होने वाला है. उन तीन जिलों में दरभंगा, पूर्णिया और मोतिहारी शामिल है. सरकार की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है कि, मुजफ्फरपुर से दरभंगा होते हुए पूर्णिया जाने वाला एनएच-27 और मुजफ्फरपुर से मोतिहारी को जोड़ने वाली फोर लेन सड़क अब सिक्स लेन में तब्दील होने जा रहा है. जिससे लोगों का सफर बेहद आसान होने वाला है.

सड़क सुरक्षा में बड़ा सुधार

खबर की माने तो, सड़क सुरक्षा के तहत यह बड़ा निर्णय लिया गया है. सिक्स लेन सड़क बनने को लेकर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी दी कि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है. अभी जो फोर लेन सड़क है, उस पर दिन प्रतिदिन वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटना को लेकर आशंका बनी रहती है. यदि सिक्स लेन सड़क का निर्माण हो जाएगा तो, वाहनों का लोड कम होगा, यातायात सुगम होगा और इसके साथ ही सड़क सुरक्षा में भी बड़ा सुधार आएगा.

व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा

इधर, फोर लेन सड़क को सिक्स लेन बनाने को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि, जल्द ही डीपीआर तैयार कर निविदा प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. इस परियोजना के पूरा होने से मुजफ्फरपुर से पूर्णिया और मोतिहारी के बीच यातायात में और तेजी आएगी और औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. इस फोरलेन को सिक्स लेन करने से राहगीरों को काफी फायदा होगा. दरअसल, सड़क सुरक्षा के साथ लंबी दूरी की यात्रा कम हो जाएगी. मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का व्यायसायिक केंद्र माना जाता है. ऐसे में मोतिहारी और दरभंगा के तरफ से आने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक रहती है. वहीं, सिक्स लेन बनने से उन्हें भी बड़ी सुविधा मिलेगी.

Also Read: Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर सरकार का बड़ा दावा, उंगलियों पर गिना दिए दिन

The post Bihar News: मुजफ्फरपुर से इन तीन जिलों में जाना होगा बेहद आसान, फोर लेन सड़क छह लेन में बदलेगा appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment