Bihar News: मधुबनी. बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. 45 वर्षीय मोहम्मद अब्बास की निर्मम तरीके से हत्या कर उनका शव बगीचे में फेंक दिया गया. अपराधियों ने उनकी गला रेता, प्राइवेट पार्ट काटा और सिर को ईंट से कुचल दिया है. जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव के शुभ गाय के बगीचे में सुबह एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
विदेश में नौकरी करता था अब्बास
ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के ही मोहम्मद हबीब राइन के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अब्बास राइन के रूप में की है. बताया जाता है कि अपराधियों ने अब्बास का गला रेत दिया, उनके प्राइवेट पार्ट को काटा और सिर को ईंट से कुचलकर हत्या की है. इसके बाद शव को बगीचे में फेंक दिया गया. मृतक विदेश में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था. हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
सूचना मिलते ही जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य संकलन के लिए नमूने इकट्ठा किए हैं. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर मामले का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा. पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है.
The post Bihar News: गला रेता, प्राइवेट पार्ट काटा और फिर कुचल दिया सिर, मधुबनी के जयनगर में निर्मम हत्या appeared first on Prabhat Khabar.