Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक ओवरब्रिज के पास सोमवार को एक बेकाबू ट्रक ने मछली लदे टेंपू को टक्कर मार दी, जिससे टेंपू पलट गया. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और मौके पर जमा हुए स्थानीय लोग मछली लूटने लगे. इस घटना से मछली व्यापारी को भारी नुकसान हुआ है.
टेंपू पर लदी मछलियां बिखर गईं
अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल निवासी ओम प्रकाश भगत मछली लेकर बाजार समिति से गोरौल जा रहे थे. जैसे ही उनका टेंपू चांदनी चौक के पास पहुंचा, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपू सड़क पर पलट गया और उस पर लदी मछलियां सड़क पर बिखर गईं.
पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. कुछ लोग मदद की बजाय सड़क पर गिरी मछलियां लूटने में जुट गए. जानकारी मिलने पर ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लूट रहे लोगों को खदेड़कर भगाया. पुलिस की तत्परता से कुछ मछली बचाई जा सकी, जिसे बाद में एक अन्य पिकअप पर लादकर गंतव्य तक भेजा गया.
व्यापारी को हुआ भारी नुकसान
मछली व्यापारी ओम प्रकाश भगत ने बताया कि इस घटना से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. वहीं ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष विजय लक्ष्मी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और भीड़ को नियंत्रित किया. अभी तक किसी की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ALSO READ: Bihar News: इस जिले को 200 करोड़ की सौगात, चांदन नदी पर बनने जा रहा 170 मीटर लंबा पुल
The post Bihar News: लूट सको तो लूट लो! सड़क पर बिखरी मछली, लोगों में मच गई होड़ appeared first on Prabhat Khabar.