Bihar News: गर्भवती पत्नी के सामने फंदे से झूला पति, शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

India369_Team

Bihar News/ऋषव मिश्रा कृष्णा/भागलपुर: पीरपैंती थाना क्षेत्र के काली प्रसाद स्थित कपारी गांव में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी के सामने ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सदानंद कापरी (30) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पीरपैंती थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल की बारीकी से जांच की.

शराब का आदि था सदानंद

बताया जा रहा है कि सदानंद शराब का आदी था और इसी को लेकर अक्सर उसका पत्नी से विवाद होता रहता था. बुधवार रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसी बीच सदानंद ने पत्नी रूबी देवी के सामने ही फंदा लगा लिया. जब तक परिजन कुछ समझ पाते और उसे नीचे उतारते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

मृतक की मां के अनुसार, डेढ़ साल पहले सदानंद और रूबी देवी की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी. दोनों अलग-अलग खाना बनाकर खाते थे. बुधवार को दोनों के बीच तीखा झगड़ा हुआ था. इस दौरान बहू रूबी देवी की चीखने की आवाज आई. जब लोग पहुंचे तो सदानंद फंदे से लटका मिला.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

झगड़े के कारण पति ने कि आत्महत्या: डीएसपी

डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि पति-पत्नी के झगड़े के बाद युवक ने आत्महत्या की है. फिलहाल इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट का टेंडर जारी, कम बोली लगाने वालों को मिलेगा इसका जिम्मा

The post Bihar News: गर्भवती पत्नी के सामने फंदे से झूला पति, शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment