Bihar Medical Admission 2025: NEET में कम स्कोर होने पर ये हैं Best Courses, ऐसे दें करियर को उड़ान

India369_Team

Bihar Medical Admission 2025: अगर आप मेडिकल में करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. NEET 2025 का रिजल्ट आने के बाद अगर आपके 300-400 के आसपास अंक हैं तो कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें सरकारी काॅलेज से किया जा सकता है. यह स्कोर सरकारी MBBS सीट के लिए कम हो सकता है लेकिन BAMS, BHMS, BDS और पैरामेडिकल जैसे कोर्स में एडमिशन मिल सकता है. इसलिए इस लेख में Bihar Medical Admission 2025 के बारे में विस्तार से जानें.

Bihar NEET 2025: कम मार्क्स पर ये कोर्स (Bihar Medical Admission)

कम नबंर पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. हेल्थकेयर में ऐसे कई कोर्स हैं जिन्हें कंप्लीट करने के बाद आप करियर को उड़ान दे सकते हैं-

BAMS- आयुर्वेद में करियर का सुनहरा मौका

Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS) आयुर्वेदिक चिकित्सा में डिग्री है. 300-400 के स्कोर पर सरकारी BAMS कॉलेज मिलना मुश्किल हो सकता है लेकिन निजी कॉलेजों में सीट मिलने की संभावना रहती है.

BHMS– होम्योपैथी में बेहतर विकल्प (Bihar Medical Admission 2025)

अगर आपको होम्योपैथी चिकित्सा में रुचि है तो BHMS कोर्स आपके लिए सही रहेगा. यह कोर्स NEET स्कोर पर आधारित होता है.

BDS – डेंटल साइंस में करियर बनाएं (Bihar Medical Admission 2025)

Bachelor of Dental Surgery (BDS) के लिए सरकारी सीटें सीमित होती हैं, लेकिन प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 300-400 के स्कोर पर एडमिशन संभव है.

पैरामेडिकल कोर्स- सस्ते और स्मार्ट विकल्प (Bihar Medical Admission 2025)

B.Sc Nursing, BPT, BMLT जैसे कोर्सेज भी हेल्थ सेक्टर में करियर के लिए शानदार हैं. ये कोर्स NEET या बिना NEET के भी कुछ कॉलेजों में मिल जाते हैं.

कॉलेज चयन में ध्यान दें: कोर्स की मान्यता और इंटर्नशिप की सुविधा.

Bihar NEET Counselling 2025: प्रक्रिया और जरूरी बातें

  • रजिस्ट्रेशन के लिए BCECEB की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें.
  • चॉइस फिलिंग में कोर्स और कॉलेज को प्राथमिकता अनुसार भरें.
  • सीट अलॉटमेंट को लेकर रिजल्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग करें.

नोट- Bihar Medical Admission 2025 में कम स्कोर पर बेस्ट कोर्सेज की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. कोर्स, रैंक, कटऑफ और एडमिशन लेने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

यह भी पढ़ें- NEET 2025 CutOff: NEET रिजल्ट के बाद क्या करें? Top Colleges में कटऑफ और Admission की जानकारी यहां

यह भी पढ़ें- Vikas Divyakirti Success Tips: टूटी हिम्मत को मिल जाएगा बल, सफलता के लिए गांठ बांध लें विकास दिव्यकीर्ति की ये बातें

The post Bihar Medical Admission 2025: NEET में कम स्कोर होने पर ये हैं Best Courses, ऐसे दें करियर को उड़ान appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment