Bihar, चंद्रप्रकाश आर्य, पश्चिम चंपारण: जिले के वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के बर्दघाट नारायणगढ़ सड़क खंड के दाउन्ने में विनयी खोला में गुरुवार की रात बाढ़ आ जाने से डायवर्सन टूट गया. जिससे काठमांडू से नेपालगंज की तरफ जा रही एक यात्री बस रजिस्ट्रेशन नंबर भे 1 ख 4085 बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह गयी.
विनयी खोला में बाढ़ आ जाने से टूट गया था डायवर्सन: स्थानीय पुलिस
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए इलाके के पुलिस कार्यालय दुमकिबांस के इंस्पेक्टर राजन तिमिलसेना ने बताया कि बुधवार को विनयी खोला में बाढ़ आ जाने से डायवर्सन टूट गया था. जिसे मरम्मति कर गुरुवार की संध्या राजमार्ग पर आवागमन फिर से शुरू किया गया था. लेकिन आवागमन के सुचारू हुए दो घंटा के अंदर ही खोला में फिर से बाढ़ आ गया. जिससे डायवर्सन फिर से टूट गया और बाढ़ के पानी के तेज बहाव में एक यात्री बस को भी बहा ले गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नहीं हुई किसी जान की हानी
हालांकि घटना के तुरंत बाद जेसीबी मशीन और स्थानीय निवासियों के सहयोग से पानी के तेज बहाव में बह रही यात्री बस में सवार तीन बच्चे सहित सभी 38 यात्रियों को सकुशल निकाल लिया गया है. वहीं पूर्वी नवल-परासी जिला के डीएसपी मधु नेपाल ने बताया कि बर्दघाट नारायणगढ़ राजमार्ग पर लगभग 30 घंटा से यातायात ठप है. दाउन्ने राजमार्ग की अवस्था खराब होने की स्थिति को देखते हुए नारायणगढ़ काठमांडू की तरफ की यात्रा के लिए अन्य राजमार्ग का प्रयोग करने के लिए यात्रियों को सूचना जारी किया गया है.
The post Bihar: बाढ़ से नेपाल में फिर टूटा डायवर्सन, 38 यात्रियों के साथ पानी में बही बस appeared first on Prabhat Khabar.