Bihar Crime: 5 लाख की डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, फतुहा में घरवालों को बंधक बनाकर फिर…

India369_Team

Bihar Crime: फतुहा के सैदपुर मोहल्ले में हुई 5 लाख की डकैती के मुख्य आरोपी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गोलू साव के पास से लूटा गया सामान और वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है. इस डकैती मामले में शामिल 7 अन्य आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. अब पुलिस गोलू साव से पूछताछ करने में जुटी है.

बंधक बनाकर दिया था डकैती को अंजाम

ज्ञात हो कि  15 मई 2025 की रात फतुहा थाना क्षेत्र के सैदपुर गौरैया स्थान में राजकुमार प्रसाद के घर में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला था. घरवालों को बंधक बनाकर अपराधियों ने नगदी और जेवरात समेत करीब 5 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली थी. सोनी देवी ने फतुहा थाने में घटना की सूचना दी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

फतुहा SDPO निखिल कुमार के अंनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 19 और 20 जून की रात चलाए गए विशेष अभियान में बांकीपुर गोरख निवासी गोलू साव की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और डकैती में लूटी गई चांदी की पायल भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि गोलू साव का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी कई मामलों में जेल भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News: बिहार में कुख्यात नक्सली ने किया सरेंडर, 10 वर्षों से सुरक्षा बलों के लिए बना था चुनौती

The post Bihar Crime: 5 लाख की डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, फतुहा में घरवालों को बंधक बनाकर फिर… appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment