Bihar Crime: हाथ में देशी कट्टा लेकर थाने पहुंची महिला, सच्चाई जानकर दंग रह गई पुलिस और…

India369_Team

Bihar Crime: बाढ़ अनुमंडल के सम्यागढ़ थाने में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. थाने में अचानक एक महिला देसी कट्टा लेकर पहुंच गई और उसने पति के उपर जान से मारने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामला ही पलट गया. महिला का नाम किरण देवी बताया गया है.

पति को फंसाने की थी साजिश

जांच में पुलिस को पता चला कि उस महिला ने अपने पति जोगी महतो को फंसाने की साजिश रची थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि जोगी महतो मजदूरी करता है. पिछले तीन दिनों से लगातार दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. रविवार की सुबह ईंट इकट्ठा करते समय किरण देवी ने पति को गाली दे दी. इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई.

पत्नी पर बिना बताए गायब होने का आरोप

पति जोगी महतो का कहना है कि उनकी पत्नी अक्सर ही बिना बताए कहीं चली जाती है. कई बार ऐसा हुआ है जब वह दो-दो दिन घर से बाहर रहती है. वापस आने के बाद जब उससे पूछा जाता है तो वह रिश्तेदारों के यहां जाने का बहाना बनाती है.

पत्नी की गतिविधियों पर शक करता था पति

जांच में पता चला है कि जोगी महतो की पत्नी दो साल पहले थाने में खाना बनाने जाती थी. तभी से पति को उस पर शक था. जिस दिन पति घर पर रहता था तो वह शाम 7 बजे घर लौट आती थी. वहीं जिस दिन पति मजदूरी पर जाता था तो वह आधी रात के बाद घर लौटती थी.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

असामाजिक तत्वों के साथ महिला का संबंध

इस संबंध में थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार का कहना है कि ग्रामीणों से पूछताछ में महिला का असामाजिक तत्वों से संबंध होने की बात सामने आई है. चूकी पति इसका हमेशा विरोध करता था, इसलिए महिला ने पति को ही फंसाने की योजना बनाई. पुलिस ने उक्त महिला को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव का राजद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल, तेजस्वी व राबड़ी भी दिखे साथ

The post Bihar Crime: हाथ में देशी कट्टा लेकर थाने पहुंची महिला, सच्चाई जानकर दंग रह गई पुलिस और… appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment