Bihar Crime: दरभंगा में 15 की संख्या में जुटे बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के छोटाइपट्टी पंचायत के बेलही गांव में शनिवार देर रात करीब 1:10 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने मोहम्मद तुफैल अहमद के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद इन लोगों ने घर में लूटपाट करना शुरू किया. इस दौरान अपराधियों ने घर की महिलाओं के पहने हुए गहने तक उतरवा लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने करीब 10 लाख रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए. मामला सदर थाना क्षेत्र के छोटाइपट्टी पंचायत के बेलही गांव का है.
खटखटाने के बाद दरवाजा तोड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित तुफैल अहमद ने बताया कि रात में परिवार के सभी लोग सो रहे थे. रात करीब एक बजे दरवाजे पर खटखटाने की आवाज सुनाई दी. नींद खुलने के बाद मैंने पूछा कि कौन है, तो बदमाश गेट तोड़ कर घर में प्रवेश कर गए. उन लोगों ने मेरा गला पकड़कर धमकाया कि चुपचाप लेटे रहो. उनलोगों ने घर में ताला लगे कमरे को भी निशाना बनाया. बंद कमरे का ताला तोड़ने के लिए बदमाशों ने करीब 25-30 मिनट तक कोशिश की. इस दौरान कुछ छत पर और कुछ लोग घर अंदर और आंगन के बाहर खड़े रहे.
पत्नी और बेटी से पहने हुए गहने उतरवाए
तुफैल ने बताया कि अपराधियों ने उनके नाती को बांध कर रखा था. पत्नी और बेटी ने जो गहने पहने थे उसे भी उतरवा लिया. तुफैल के पास रखे 1500 नकदी भी बदमाशों ने ले लिया. इसके अलावा बैग में रखे 7000 भी ले गए. अपराधियों ने घर के सभी पेटी, बक्से और गोदरेज खंगाल कर करीब 10 लाख के गहने लूट लिए. घटना की खबर मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ मौके पर करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद थी. पुलिस का कहना है कि टीम बना कर बदमाशों को पकड़ा जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच के लिए स्पेशल टीम गठित
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. यह टीम बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है. बदमाशों की पहचान के लिए टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है. कई लोगों की पहचान हुई है और कुछ सबूत भी मिले हैं. एक और टीम का गठन किया जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें: कल सीएम नीतीश करेंगे कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का उद्घाटन, पटना आने-जाने वालों के लिए सुविधा
The post Bihar Crime: 15 अपराधियों ने बोला धावा और लूट ले गए 10 लाख के गहने, दरवाजा तोड़ने के बाद घर के सदस्यों को… appeared first on Prabhat Khabar.