Bihar Bank Jobs 2025: बिहार Co Operative Bank में इन पदों पर नौकरी का मौका, सैलरी 60000 तक

India369_Team

Bihar Bank Jobs 2025 in Hindi: बिहार स्टेट को‑ऑपरेटिव बैंक ने 257 क्लर्क (Customer Service Executive) पदों पर भर्ती निकाली है. ग्रेजुएट और कंप्यूटर नॉलेज वालों के लिए यह सुनहरा मौका है. आवेदन 21 जून 2025 से शुरू हो गए हैं और आखिरी तारीख 10 जुलाई 2025 है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharscb.co.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं. यहां आप Bihar Co Operative Bank Clerk Bharti के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.

जाॅब डिटेल (Bihar Bank Jobs 2025)

जानकारी Bihar Co Operative Bank Clerk Recruitment
पद का नाम Customer Service Executive/Assistant (Clerk)
पदों की संख्या 257
आवेदन की तारीखें 21 जून – 10 जुलाई 2025 
योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक और कंप्यूटर (DCA) आवश्यक
आयु सीमा 18–33 वर्ष (1 जून 2025 तक) और आरक्षण अनुसार छूट
आवेदन शुल्क General/OBC/EWS: 1000; SC/ST/PwBD: 800

Bihar Bank Jobs 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं: biharscb.co.in
  • Career सेक्शन में जाकर Advt. No. 778 डाउनलोड करें
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें
  • प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- SSC Vacancy 2025: SSC CHSL के आवेदन शुरू, LDC सहित अन्य पोस्ट की देखें लिस्ट और तिथियां

चयन प्रक्रिया (Bihar Co Operative Bank Clerk Bharti)

  • प्रीलिम्स लिखित परीक्षा
  • मेन्स लिखित परीक्षा
  • डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (शैक्षिक, पहचान, कंप्यूटर सर्टिफिकेट)
  • मेडिकल परीक्षा.

जाॅब के फायदे (Bihar Bank Jobs 2025)

  • सरकारी बैंक में स्थायी नौकरी – सुरक्षा, सम्मान, और आत्मनिर्भरता
  • 60,000 से अधिक सैलरी – शुरुआती पे से लेकर इंसेंटिव तक
  • राज्य के विभिन्न जिलों में अवसर – जीतने पर नजदीकी सेवा
  • Career ग्रोथ – प्रमोशन के अवसर, प्रशिक्षण, और फ्यूचर कैलिब्रेशन 

यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम

The post Bihar Bank Jobs 2025: बिहार Co Operative Bank में इन पदों पर नौकरी का मौका, सैलरी 60000 तक appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment