Bihar: उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने वाला सिवान से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का लिया था नाम

India369_Team

Bihar, अरविंद कुमार सिंह, सिवान: राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने शनिवार को सिवान से गिरफ्तार किया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम राकेश कुमार है और वह दरौली थाना क्षेत्र के दून गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कुशवाहा की पार्टी का कार्यकर्ता भी रहा है. बताया जा रहा है कि वह पूर्व में कुशवाहा की पार्टी से जुड़ा हुआ था और वह कुशवाहा के हालिया एक बयान से खफा था, इसलिए लॉरेंस के नाम पर उसने धमकी दी.

नहीं मिला लॉरेंस गैंग से कनेक्शन का सबूत: पुलिस

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के एसएसपी से तुरंत इस पर संज्ञान लेने की मांग की थी. इसके बाद पटना पुलिस एक्टिव हो गई और मामले की गंभीरता से जांच की. 48 घंटे के भीतर ही आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, उसकी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से संलिप्तता नहीं पाई गई है.

दो दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी

बता दें कि दो दिन पहले देर रात उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली थी. सांसद ने बताया एक्स पर बताया था कि उन्हें लॉरेंस बिश्वोई के नाम से फोन कर धमकी दी गई थी. एक घंटे में कई बार फोन किया गया और एसएमएस भेजा गया था. इसके बाद इस मामले की सूचना पटना एसएसपी को दी गई है.

‘10 दिन में तुम्हें मार देंगे’ का आया है मैसेज

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार की रात एक घंटे के भीतर कई बार जान मारने की धमकी भरे फोन आए. एक मैसेज में भी आया, जिसमें लिखा है कि ‘10 दिन में
तुम्हें मार देंगे’. कुशवाहा ने बताया कि धमकी देनेवाला खुद को लॉरेंस बिश्वोई गैंग का मेंबर बता रहा था और कह रहा था कि अपराध के खिलाफ नहीं बोलते हो, पुलिस लोगों को मारती है, उसके खिलाफ नहीं बोलते हो, आरजेडी के खिलाफ नहीं बोलते हो. हालांकि इस घटना की जानकारी उन्होंने पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले पप्पू यादव को आ चुकी है धमकी

उपेंद्र कुशवाहा को यह धमकी तब मिली है जब शुक्रवार 20 जून को पीएम मोदी की सीवान में रैली है. उसी रैली में शामिल होने के लिए उपेंद्र कुशवाहा सीवान जा रहे थे. तभी उन्हें फोन पर धमकी मिली है. इससे पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्वोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकी मिली थी. हालांकि बाद में कोई स्थानीय शख्स निकला था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस को इस मामले में भी किसी स्थानीय के होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: विपक्ष के हर मुद्दे की हवा निकाल रहे सीएम नीतीश, चुनाव से पहले तेजस्वी और पीके की बढ़ा रहे मुश्किलें

The post Bihar: उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने वाला सिवान से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का लिया था नाम appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment