प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में क्रोएशिया पहुंचे। कनाडा की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ज़ाग्रेब पहुंचे, जहां उन्होंने जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। क्रोएशिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा है, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, इस यात्रा से आपसी हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है। क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने विशेष सम्मान प्रदर्शित करते हुए हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें: आजकल आप X पर लड़ रहे हैं…दोस्त मैक्रों से ट्रंप का नाम लेकर ऐसा क्या बोले मोदी? सुनकर हंसी कंट्रोल नहीं कर सके फ्रांस के राष्ट्रपति
प्लेंकोविक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हमने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जगरेब में स्वागत किया! यह दुनिया के सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत के प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है – जो एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षण में हो रही है। उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने संबंधों में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए चीजों को सुगम बना रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा कि भारत-क्रोएशिया संबंधों में ऐतिहासिक मील का पत्थर।
इसे भी पढ़ें: G7 Melodi Meet: मोदी जी यू आर द बेस्ट! आपके जैसा…मेलोनी बनी भारतीय PM की सबसे बड़ी फैन, जताई ये इच्छा
प्रधानमंत्री मोदी क्रोएशिया के जगरेब पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा है। विशेष सम्मान के तौर पर प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया। मोदी इस यात्रा के दौरान पारस्परिक हित के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए देश के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में कनाडा से यहां पहुंचे। कनाडा में प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विश्व के कई नेताओं से बातचीत की। इससे पहले उन्होंने अपनी यात्रा के तहत साइप्रस का दौरा किया था।