Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों लगातार एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. इस साल अब तक उन्होंने 4 फिल्मों की शूटिंग की है, जिनमें ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’, ‘घमंडी बहू’, ‘चुगलखोर बहुरिया’ और ‘हम हई जेठानी’ शामिल है. इन फिल्मों की शूटिंग खत्म करने के बाद रानी ने एक और फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इसी बीच रानी ने अपनी फिल्म ‘अम्मा’ को लेकर एक बड़ा अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी.
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
रानी चटर्जी ने बताया कि उनकी फिल्म ‘अम्मा’ अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी, बल्कि इसे सीधे टीवी पर दिखाया जाएगा. उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 21 जून को शाम 6:30 बजे और 22 जून को सुबह 9:45 बजे B4U भोजपुरी चैनल पर किया जाएगा. इस खबर B4U भोजपुरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है, जहां फिल्म का प्रोमो और पोस्टर शेयर किया गया है.
फिल्म के स्टारकास्ट के नाम
आपको बता दें, डायरेक्टर प्रविणी कुमार गुडूरी के इस फिल्म को संदीप सिंह और अविनाश रोहरा ने निर्माण किया है. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ अयाज खान, राकेश बाबू, अनूप अरोड़ा, विद्या सिंह, गोपाल चौहान, श्वेता वर्मा, अमन सिंह और स्वास्तिका राय जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर लगभग 3 हफ्ते पहले रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 868 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्रेलर को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह के नए रोमांटिक गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, हर्षिता पंवार संग दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘तेरे प्यार में…’ भक्तिभाव में डूबे खेसारी लाल यादव, प्रेमानंद जी महाराज पर बनाया भक्ति गीत
The post Bhojpuri: सिनेमाघरों में नहीं आएगी रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘अम्मा’? जानिए कब और कहां देख सकेंगे appeared first on Prabhat Khabar.